
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़। यात्रा प्रारंभ की तैयारी बैनर, लोग एकत्रित होते हुए शिमोगा में रविवार, 2 नवम्बर की सुबह, परोपकारम् टीम और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 933वां सार्वजनिक जनजागरण यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह यात्रा रामन्ना शेट्टी पार्क गणपति मंदिर से प्रारंभ होकर एस.पी.एम रोड, बेक्कीन मठ, तुंगा पुराना पुल, ओल्ड बार लाइन, कोटे पुलिस स्टेशन, अशोका रोड होते हुए गांधी बाजार मार्ग से वापस रामन्ना शेट्टी पार्क पहुंची।
रास्ते में स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के तहत लोगों ने स्वच्छता, प्लास्टिक उपयोग में कमी, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ, और सरकारी संपत्ति की रक्षा जैसे नारों से जनजागृति फैलाई।
इस अभियान में पूर्व उपमुख्यमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा, कान्तेश, डॉक्टर धनंजय, श्रीधर, दिनेशदास वैष्णव, नरपतलाल, जैकी जैन, उत्तम भाटी, शांतिलाल, दिनेश परमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
संयोजक मंडल की ओर से प्रतिभागियों को वॉकथॉन टी-शर्ट प्रदान की गईं और हल्के नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। इस कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
परोपकारम् परिवार एक ऐसा संगठन है जो बिना किसी स्वार्थ, बंधन या राजनीति से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करता है।
पिछले दस वर्षों में परोपकारम् टीम ने 932 सामाजिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया है। अब यह टीम हर महीने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नए सज्जन मोती यानी सच्चे देशप्रेमियों को जोड़ने का अभियान चला रही है।
कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था
हमारा नगर, हमारी जिम्मेदारी।
यदि प्रत्येक नागरिक जागरूक रहेगा, तो सच्चे अर्थों में हमारा नगर ही नहीं, पूरा देश स्मार्ट बनेगा।
प्रतिभागी समूह में ‘जय भारत’ या ‘स्वच्छ भारत’ का नारा लगाते हुए नगर की सेवा में समर्पित यह यात्रा अनेक संगठनों और सज्जनों के सहयोग से सम्पन्न हुई।
यहाँ न दिखावा था, न पद की चाह सिर्फ स्वच्छ हृदय और देशभक्ति की भावना थी।




