
दैनिक राजस्थान समाचार घनश्याम शर्मा जयपुर- सीकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के चिकित्सा संस्थानों को जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने जिले के उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलसाना, रानोली और गुंगारा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भवन की स्थिति, भवन में साफ सफाई, स्टॉफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, जांचों की स्थिति व उपकरणों का रखरखाव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही टीकाकरण, प्रसव, गर्भवती महिलाओं की जांच, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, एनसीडी सर्वे, स्क्रीनिंग, फॉलोअप, परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुसार उपलब्धी अर्जित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गुरूवार को मनाए गए मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को संस्थानों पर दी गई सेवाओं व सुविधाओं को परखा। वहीं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में जिला लेखा प्रबंधक एनसीडी मुकेश सैनी ने जिले के उप जिला अस्पताल लोसल, सीएचसी कासली, उप स्वास्थ्य केन्द्र पूरा बड़ी और रामपुरा का निरीक्षा किया।



